GG vs UPW: गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्ज की आज होगी भिड़त, जीतने के लिए ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI ∼
GG vs UPW: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज (5 मार्च 2023) गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्ज की टीमें आमने-सामने होंगी। यह दोनों टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी। बता दें कि गुजरात जायंट्स के लिए यह WPL का दूसरा मैच होगा, वहीं यूपी की टीम अपने पहले मैच में उतरेगी। गुजरात जायंट्स को अपने पिछले मैच में 143 रन की करारी शिकस्त मिली थी। मुंबई इंडियंस ने उसे इसी मैदान पर धूल चटा दी थी। आइए जानते हैं आज होने वाले दूसरे मैच में किस टीम के पक्ष में गणित बैठता है।
दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

GG vs UPW: एलिसा हिली की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली यूपी वारियर्ज की टीम बहुत ही मजबूत बताई जा रही है, लेकिन गुजरात की टीम भी किसी से कम नहीं हैं। हालाँकि, वह पहला मैच बहुत बुरी तरह से हार गई थीं। जिसके चलते टीम पर इस मैच को जीतने का बहुत दबाव भी शायद रहने वाला है। वहीं लगातार 2 दिन मैच होने के कारण गुजरात की टीम को रणनीति में बदलाव करना होगा, यहाँ भी यूपी को कुछ फायदा ही होने वाला है।
पिच की यदि बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच है। पिछले मैच में इसी पिच पर मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा कर दिया था। गुजरात और यूपी के बीच होने जा रहे इस मैच में भी एक बड़ा स्कोर बनते देखा जा सकता है। इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी बढ़िया मदद मिलती है हालांकि पिछले मैच में गुजरात की टीम दबाव के चलते मैच की दूसरी पारी में मात्र 64 रन बना पाई थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टीम की संभावित प्लेइंग 11
मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी, डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर और मोनिका पटेल
यूपी वॉरियर्स टीम की संभावित प्लेइंग 11
किरण नवगिरे, एलिसा हिली, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, सोफी एकलस्टोन, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़ और शबनीम इस्माइल
इसे भी पढ़ें:- “अंबानी ने अडानी की बजा डाली”, WPL के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़