Leeds Test

Leeds Test: भारतीय टेस्ट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लीड्स टेस्ट (Leeds Test) से बाहर कर दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल ने कथित तौर पर प्लेइंग इलेवन फाइनल कर दी है, जिसमें न तो पंत का नाम है और न ही नितीश रेड्डी और करुण नायर को जगह मिली है। पंत की गैरमौजूदगी टीम के संतुलन को कैसे प्रभावित करेगी, इस पर चर्चा तेज हो गई हैं।

शुभमन गिल ने Leeds Test के लिए फाइनल की प्लेइंग XI?

Leeds Test

रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन तय कर दी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे, जबकि मिडल ऑर्डर में साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जबकि ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) होंगे।

टीम में युवा चेहरों को मौका देने की रणनीति साफ दिख रही है। साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा अवसर हो सकता है। यदि वे लीड्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य की टेस्ट योजनाओं में स्थायी जगह बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6….. 300 रन सिर्फ चुटकियों में! सरफराज खान ने उड़ाई बॉलर की धज्जियाँ, जमकर बरसे चौके – छक्के

नए चेहरों को मौका, भविष्य की तैयारी में जुटी टीम इंडिया

ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में प्राथमिकता देना यह दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की योजना पर काम कर रही है। पंत की वापसी को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों को परखने का यह सही समय है।

टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी जरूर चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसका एक सकारात्मक पहलू यह है कि नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिल रहा है। नायर और रेड्डी की अनुपस्थिति के बावजूद टीम का संतुलन दर्शाता है कि टीम इंडिया युवा टैलेंट पर भरोसा कर रही है।

अभी नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा

यह साफ कर देना जरूरी है कि लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI अब तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। जो नाम सामने आ रहे हैं वे संभावित या मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। टीम मैनेजमेंट द्वारा अंतिम सूची जारी होने तक इन्हें अटकलों के रूप में ही देखा जाना चाहिए।

लीड्स टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें-ख़राब प्रदर्शन से परेशान इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, इतने समय के लिए क्रिकेट से लिया संन्यास

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...