ऑस्ट्रेलिया टीम के धुरंधर बल्लेबाज माने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी पारी से कई दफा ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिला चुके हैं और उन्होंने मैदान पर तहलका मचाया. आज हम उनकी ऐसी ही एक तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के लिए खेला.
मैक्सवेल ने दोहरी शतकीय पारी खेलते हुए मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी जिन्हें आउट करने के लिए गेंदबाज पूरी कोशिश करते नजर आए लेकिन इसमें सफल नहीं हुए और मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब हुए.
मात्र इतनी गेंद पर बनाए 201 रन
हम ग्लेन मैक्सवेल के जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के दौरान लगाया. अपने इस पारी में मैक्सवेल ने 128 गेंद का सामना करते हुए 201 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए.
इस दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 157 का रहा जिन्होंने अपने बल्ले से इस कदर तूफान उठाया कि अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज भी उनके आगे नतमस्तक नजर आए और लाख कोशिश के बावजूद भी मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का विकेट नहीं ले पाए. 201 रन बनाकर नाबाद रहे मैक्सवेल को उनकी इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
3 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.5 ओवर में ही 19 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई
और तीन विकेट से यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया जहां ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की मैच विनिंग पारी टीम के लिए काम आई. मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए खास तौर पर यह पारी तब खेली जब उनकी टीम का टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गया था, तब वह टीम के लिए मसीहा बने.