Glenn Maxwell:आईपीएल में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रहा है। यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें एक बार फिर से लगातार दूसरे मुकाबले में विराट कोहली कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की किस्मत ने इस बार भी उनका साथ नहीं दिया और राजस्थान के पक्ष में टॉस गया
जिसके बाद कप्तान संजू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और राजस्थान को पहली सफलता विराट कोहली के रूप में पहली गेंद पर ही मिल गई। हालांकि आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जब क्रीज पर आए तब उन्होंने पहली गेंद से ही धागा खोल दिया और शानदार अंदाज में खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लेकिन शतक लगाने से पहले ही वह अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। बहरहाल, इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में खेली 77 रनों की तूफानी पारी

आरसीबी की टीम स्थिति राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में बहुत मजबूत नजर आ रही है क्योंकि इस मुकाबले में पहले तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाया वहीं दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn maxwell)ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से सिर्फ 44 गेंदों में 77 रन बनाए जिसकी बदौलत उन्होंने आरसीबी को एक बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। 15वें ओवर में जब वह आउट हुए तब अपने शॉट से वह बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए जिसके कारण वह मैदान पर ही गुस्सा करते देखे गए।
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी

आरसीबी और राजस्थान के बीच चल रहे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में शानदार 77 रन बनाए। इस मुकाबले में मैक्सवेल को रोक पाना किसी भी गेंदबाज के बस की बात नजर नहीं आ रही थी और खास करके अश्विन के ओवर में उन्होंने लगातार छक्के लगाकर दिखा दिया कि वह आज शतक से पहले आउट नहीं होंगे। हालांकि 15वें ओवर में जैसे ही अश्विन गेंदबाजी करने के लिए आए तब उनके ओवर की आखिरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में मैक्सवेल (Glenn maxwell)ने जेसन होल्डर के हाथों में अपना कैच थमा दिया और जैसे ही आउट हुए तब वह मैदान पर ही गुस्सा करते देखे गए जिससे साफ पता चल रहा था कि वह अपने शॉट से खुश नहीं थे लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी की स्थिति काफी मजबूत हो गई।
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी
— ipl (@ipl707066) April 23, 2023