Glenn Maxwell:आईपीएल के 16वे संस्करण में 32वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली करते नजर आ रहे थे और टॉस हारकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसकी शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 12 रनों पर आरसीबी की टीम ने 2 विकेट गंवा दिया है। चौथे नंबर पर आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने पहली गेंद से ही अपने तेवर दिखाते हुए मात्र 44 गेंदों में शानदार 77 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 शानदार चौके लगाए।
ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया शानदार अर्धशतक
ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। मैक्सवेल जब क्रीज पर उतरे तब उस समय आरसीबी की टीम 12 रनों पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी लेकिन उसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस जिन्होंने शानदार 62 रन बनाए उनके साथ मिलकर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 127 रनों की शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाने में सफल रही। इस मुकाबले में शानदार पारी खेलने के लिए मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद Glenn Maxwell ने कहा
“(नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने पर) यह एक ऐसी स्थिति है जहां मुझे बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है, मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए किया है जब हम शुरुआती विकेट खो देते हैं। उन्होंने मुझे वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है। सीजन में अच्छी फॉर्म के साथ आया था, और चेंज रूम से वह भरोसा है, जिससे फर्क पड़ता है। नई गेंद अच्छी तरह से स्किड हुई, इसलिए हमें व्यस्त और सक्रिय रहना पड़ा। मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावरप्ले को खत्म किया, उसने नींव रखी, हालांकि अंत में थोड़ी अराजकता थी। (रास्ते में वह आउट हो गया) मुझे लगा कि यह मेरा काम है कि मैं गहराई से बल्लेबाजी करूं, यह एक मैच-अप था जो मेरे अनुकूल था और मेरी ओर से कुछ खराब निष्पादन था। मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ एक रन ले सकता हूं, तो शायद मैं डेथ ओवरों के लिए उपयोगी हो सकता था। जब तक मैं हमला कर सकता हूं तब तक नए बल्लेबाजों को व्यवस्थित होने दें। हालांकि, अंत में जीत से वास्तव में खुश हूं।”