Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार जब अपनी लय में आ जाते हैं तो उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है. कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में दिखाया, जहां उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाजों के नाको चने चबवा दिए और खूब चौके- छक्के लगाए. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) द्वारा खेली गई इस नाबाद पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो अपनी टीम के लिए ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज है.

मात्र इतनी गेंद पर बनाया 201 रन

 

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद का सामना करते हुए 201 रन की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाने का काम किया. मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 157 रहा. सबसे अच्छी बात यह है कि जब डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे

तब मिडिल ऑर्डर में मैक्सवेल ने अपने बल्लेबाजी से टीम की लाज बचाई. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी आक्रमण पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया लेकिन मैक्सवेल ने जो कारनामा किया, उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल हुई.

Glenn Maxwell 201 Scorecard

3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

Glenn Maxwell

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन उनके लिए यह फैसला सही साबित नहीं हो पाया. अफगानिस्तान की टीम ने भले ही 50 ओवर के इस खेल में पांच विकेट खोकर 291 रन बनाएं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर 19 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। जहां ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मैक्सवेल ने अपने प्रदर्शन से हर किसी की बोलती बंद कर दी थी तो वहीं इस मैच में हर तरफ खूब चौके- छक्के लगाए और अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ा दी.

Read Also: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल, भुवी का कमबैक, रिंकू सिंह बन सकते हैं डेब्यूटेंट!