Glenn Maxwell'S Storm Came Against West Indies Scored His Fifth Century In Just 50 Balls

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही टीमें दूसरे टी20 में आमने-सामने है। इस मैच की अगर बात करें तो विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के विरुद्ध चला गया। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन ठोक दिए। उनकी ओर से विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आतिशी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया।

Glenn Maxwell ने ठोका तूफानी शतक

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

वर्तमान में विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की अगर बात होगी, तो ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम निर्विवाद तरीके से सबसे ऊपर आएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने आतिशी पारी खेलकर इसी का परिचय दिया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब क्रीज पर आया, तब कंगारू टीम तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने मुकाबले की सूरत ही बदल दी। मैक्सवेल ने 50 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करके 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

एडिलेड में तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और वेस्टइंडीज के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले खेलने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने अपने तीन विकेट महज 64 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की आंधी आई। दाएं हाथ के इस धुरंधर बैट्मैन ने 55 गेंदों में 120 रन ठोक अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 241 तक पहुंचा दिया। बता दें कि यह मैक्सवेल का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पाचवां शतक है।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"