Good News For Team India England Dangerous Player Alex Hales Retired From International Cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पिछले एक हफ्ते में 3 झटके लगे हैं। दरअसल एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद उनकी टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। वहीं अब एक और खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ये खिलाड़ी अन्य कोई नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि यह 34 वर्षीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका

Alex Hales
Alex Hales

बीते दिन एशेज सीरीज की समाप्ति हुई। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से पराजित कर दिया। इस मैच के बाद इंग्लैंड की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके साथ-साथ टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली ने भी दुबारा संन्यास ले लिया। बता दें कि वह कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर एशेज 2023 में अपने संन्यास से वापस आकर खेले थे। इसी बीच इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा आघात पहुंचा है। उनकी टीम के धाकड़ ओपनर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो टीम इंडिया को छोड़ विदेश में खेलते आएंगे नज़र, लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल

कुछ ऐसा रहा एलेक्स हेल्स का क्रिकेट करियर

Alex Hales
Alex Hales

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे 34 वर्षीय एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दरअसल उन्होंने कल यानि 6 अगस्त को ही इसका ऐलान कर दिया। उनके क्रिकेट करियर पर अगर गौर करें तो हेल्स (Alex Hales) ने 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी20 में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इनमें टेस्ट में उनके नाम 573, वनडे में 2419, और टी20 में 2074 रन हैं। भले ही उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो मगर वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

एबी डिविलियर्स बन सकते हैं आईपीएल 2024 में RCB के मेंटॉर

"