Great News For India Pakistan Fans After The World Cup Both Will Play Gandhi-Jinnah Bilateral Series

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमों की अगर बात होगी तो भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का नाम सबसे ऊपर आएगा। गौरतलब है कि इन दोनों देशों के बीच मौजूद राजनीतिक मतभेदों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता है। ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं, तब एक कांटे की टक्कर देखने को मिलता है। अब इन दोनों का सामना वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में होगा। हालांकि इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि बहुत जल्द इन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाने वाली है।

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जल्द होगी सीरीज

Ind Vs Pak Bilateral Series
Ind Vs Pak Bilateral Series

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) , ये मैच जब भी होता है तब तमाम क्रिकेट फैंस को दांतों तले ऊंगली दबाने पर कई बार मजबूर भी होना पड़ जाता है। हालांकि काफी समय से इन दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। यही वजह है कि इन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती। बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आखिरी सीरीज 2013 में खेली गई थी। तब से लेकर अब तक इन दोनों टीमों की टक्कर मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही होती रही हैं। हालांकि बीते दिन ऐसी खबरें आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने गांधी-जिन्ना सीरीज का प्रस्ताव रखा है। हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अगर ऐसा होता है तो यह दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर होगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन होगा दोनों का आमना-सामना

Ind Vs Pak Icc World Cup 2023
Ind Vs Pak Icc World Cup 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। 5 अक्टूबर से इसका आगाज होने जा रहा है। भारत इसकी मेजबानी करेगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का होगा। बता दें कि यह हाई वोल्टेज वाला मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा। दोनों ही टीमें हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगी।

 

अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच

"