हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम ने आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग में यह टीम बीते साल डेब्यू सीजन में ही विजेता बनी थी। आशीष नेहरा इस वक्त टीम के साथ हैं। नेहरा ने 2 अप्रैल 2023 को शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी रुश्मा (Rushma) के साथ फ्लाइट के अंदर ही टीम के अन्य खिलाड़ियों के बीच केक काटकर सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
फ्लाइट में ही मनाई सालगिरह
आपको बताते चलें कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का यह वीडियो गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है। गुजरात टाइटंस टीम ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, वो केवल 51 सेकंड का वीडियो है। और उसमें कप्तान हार्दिक पंड्या नेहरा को हैप्पी एनिवर्सिरी टू यू भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फ्लाइट के अंदर टेबल पर इस दौरान दो केक रखा हुआ होता है जिसे एक ही समय पर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और उनकी पत्नी काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस दौरान गुजरात टाइटंस टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनको विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आशीष नेहरा तो इस दौरान यह भी कहते हैं कि हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ।’
2009 में हुई थी नेहरा की शादी
गौरतलब है कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और रुश्मा (Rushma) ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में शादी की थी। नेहरा की पत्नी रुश्मा का जन्म गुजरात में ही हुआ था। वह पेशे से एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं। नेहरा तथा रुश्मा की मुलाकात साल 2002 में इंग्लैंड में हुई थी। तब रुश्मा मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची हुई थीं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत यहीं से हो गई थी। 7 साल तक दोनों ने एक दूसरे को निरंतर डेट किया। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) बहुत पहले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्होंने तो शादी का प्लान केवल 15 मिनट में बनाया था। इसके एक सप्ताह के अंदर-अंदर ही दोनों की शादी हो गई।
ये देखिए वीडियो:-
In Nehra Ji’s words, “Happy Wife, Happy Life!” 🫶🏻
We wish you two a very happy wedding anniversary! 🎉🎂💙 #AavaDe pic.twitter.com/n414TbuaEg
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2023
इसे भी पढ़ें:-