Gt Celebration Video : फाइनल में पहुंचने के बाद Gt ने खास अंदाज में मनाया जश्न 
GT Celebration Video : फाइनल में पहुंचने के बाद GT ने खास अंदाज में मनाया जश्न 

GT  Celebration Video :गुजरात टाइटंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम का मुकाबला 28 तारीख को चेन्नई से होना था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को उसके दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत दी। इस मुकाबले में गुजरात के लिए जीत की हीरो साबित हुए शुभमन गिल जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 60 गेंदों में 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दूसरी पारी में गेंदबाजी में हीरो साबित हुए मोहित शर्मा जिन्होंने सिर्फ 10 रन देकर पांच बड़े विकेट अपने नाम किए। मुंबई को 62 रनों से मात देते हुए गुजरात ने बड़े शान के साथ फाइनल में प्रवेश किया है।

गुजरात ने दर्ज की मुंबई के खिलाफ बड़ी जीत

Video: हार्दिक ने गिल को किया किस, तो मोहित शर्मा ने आसामन में देख जोड़े हाथ, फाइनल में पहुंचने के बाद Gt ने खास अंदाज में मनाया जश्न 

गुजरात टाइटंस ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 171 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में जैसे ही मोहित शर्मा ने कार्तिकेय को आउट किया उसके बाद गुजरात(Gujrat titans) के खिलाड़ी जश्न में डूब गए। डगआउट में बैठे शुभमन गिल को सभी लोग गले लगाकर बधाई देते नजर आए। सिर्फ यही नहीं सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी गिल को गले लगा कर उनकी तारीफ करते नजर आए। इस दौरान हार्दिक पांड्या और मिलर ने जो गिल के साथ जो किया उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल को हार्दिक पांड्या ने दी जादू की झप्पी

Video: हार्दिक ने गिल को किया किस, तो मोहित शर्मा ने आसामन में देख जोड़े हाथ, फाइनल में पहुंचने के बाद Gt ने खास अंदाज में मनाया जश्न 

शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी की बदौलत गुजरात (Gujrat titans) ने लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में जीत मिलते ही हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने शुभमन गिल के गालों को चूम लिया। वही गुजरात के सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे नजर आए जिसमें मोहित शर्मा भगवान की तरफ हाथ जोड़कर शुक्रिया करते नजर आए। सचिन तेंदुलकर के साथ भी इस दौरान हार्दिक पांड्या बहुत खूबसूरत ढंग से पेश आएं और इन दोनों ने काफी देर तक बातचीत भी की। चाहे वह राशिद खान हो या फिर मोहम्मद शामी हो यह सभी खिलाड़ी मैदान में जश्न में डूबे नजर आए। वही सभी फैंस भी गुजरात की इस जीत से बेहद खुश नजर आए।

गुजरात की जश्न का देखे वीडियो

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक नो बॉल ने बदल डाली चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत, ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया शानदार फायदा

“चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है…”, विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल