Gt Vs Csk: आईपीएल के पहले मैच में गुजरात और चेन्नई आमने सामने, देखें कैसी होगी प्लेइंग Xi, और जाने मौसम का हाल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक कि गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच होने जा रहा है। यह दोनों टीमें आज 31 मार्च 2023 की शाम 7.30 बजे आमने-सामने होने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान जहां वेटरन खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथ में ही होगी, तो वहीं गत विजेता गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल 2023 के इस ओपनिंग मैच से जुड़ी बेहद खास बातें क्या हैं और क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन? आइए जानते हैं…

ऐसा रहने वाला है मौसम

Gt Vs Csk: आईपीएल के पहले मैच में गुजरात और चेन्नई आमने सामने, देखें कैसी होगी प्लेइंग Xi, और जाने मौसम का हाल

GT vs CSK: यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच से पहले ही अहमदाबाद में बारिश हुई है, जिसके कारण दोनों टीमों के अभ्यास सत्र भी कुछ हद तक बाधित हुए। हालाँकि, आज होने वाले मैच के दौरान मौसम एकदम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। यानी मैच बिना बाधा के समाप्त होने की आशा है।

आपको बताते चलें कि CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम इस मैच में ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है। गुजरात की टीम में युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी हैं। वहीं, CSK में ज्यादातर वेटरन खिलाड़ी ही हैं। चैन्नई में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का भी एक विकल्प है। ऐसे में मैच बहुत ही टक्कर का रहने वाला है।

ऐसी होगी दोनों टीमों कि प्लेइंग 11

Gt Vs Csk: आईपीएल के पहले मैच में गुजरात और चेन्नई आमने सामने, देखें कैसी होगी प्लेइंग Xi, और जाने मौसम का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, और सिमरजीत सिंह।

गुजरात टायटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, मोहम्मद शामी और अल्जारी जोसेफ।

GT vs CSK: आपको इसके साथ-साथ जानकारी देते चलें कि आईपीएल 2023 के टेलीविज़न राइट्स इस बार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही हैं। ऐसे में टीवी पर इस बार के सीजन के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के तमाम अलग-अलग चैनल्स पर देखने को मिलेगा। लेकिन, आईपीएल 2023 के डिजिटल राइट्स इस बार वायकॉम-18 के पास हैं। ऐसे में आईपीएल के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर ही देखने को मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें:-

IPL के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा SIX, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

चोटिल मुकेश चौधरी की जगह इस शानदार युवा तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अपनी टीम में शामिल