GT vs KKR: आईपीएल के 16वे संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस होगा। दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है और गुजरात जहां लगातार दो मुकाबले जीतकर इस मुकाबले को खेलने उतरेगी वहीं केकेआर की टीम ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को मात दी है जिसकी वजह से उसके भी हौसले पूरी तरह से बुलंद नजर आ रहे हैं। गुजरात की निगाह अपनी जीत की हैट्रिक पर होगी वही केकेआर अपनी लय को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आएगी। अभी तक दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाद भी इस मुकाबले में बदलाव की गुंजाइश देखी जा रही है और आइए आपको बताते हैं इन दोनों की संभावित 11 इस मुकाबले के लिए क्या हो सकती है।
गुजरात टाइटंस की टीम युवा सितारों से आ रही है सुसज्जित नजर
गुजरात टाइटंस ने अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलो में शानदार जीत हासिल की है और इसमें योगदान दिया है उनके युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने। गिल ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया है और आखिरी ओवरों में डेविड मिलर और तेवतिया ने भी दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेली है और दूसरी तरफ बात करें उनकी गेंदबाजी की तो हमेशा से ही राशिद खान इस मामले में सर्वश्रेष्ठ साबित हो रहे हैं जिसके कारण इस मुकाबले में गुजरात की टीम कोई भी फेरबदल नहीं कर सकती है। आइए आपको बताते हैं गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता (GT vs KKR) की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है।
कोलकाता की टीम कर सकती है अपने प्लेइंग इलेवन में यह बदलाव
अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कोलकाता की टीम की कमान नितीश राणा के हाथों में है और केकेआर ने पिछले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी को मात दे दी थी। केकेआर के सलामी बल्लेबाज गुरबाज भी लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन जेसन रॉय हो सकता है गुजरात के खिलाफ मुकाबले में खेलते नजर आए। केकेआर के लिए अभी तक उसके फिरकी गेंदबाजों ने शानदार काम किया है और हर किसी को यह उम्मीद होगी कि रसेल का बल्ला इस मुकाबले में जरूर चले क्योंकि गुजरात के खिलाफ उनका चलना है बहुत जरूरी है वही सुनील नारायण भी उनके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवाटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमतुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, नितीश राना, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टीम साउदी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती