Gt Vs Mi: रोमांचक एलिमिनेटर में मुंबई को मिली जीत, गुजरात को 20 रन से रौंदकर क्वालीफायर 2 में बनाई जगह

GT vs MI : आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच मुल्लापुर में खेला गया, जिसे मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 206 रन ही बना सकी और मुंबई ने 20 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

यह मुकाबला जीतने के बाद अब मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलेगा। बहरहाल आइये आपको मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Mi Vs Gt
Mi Vs Gt

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI vs GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए। उनके लिए हिटमैन ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, साई किशोर और गेराल्ड कोएत्जी ने जुगलबंदी करते हुए शानदार कैच लपका एवं इस मैच में डेब्यू करने वाले बेयरस्टो को वापस भेज दिया। वह 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला। दोनों ने 34 गेंदों में 59 रन जोड़े। इस दौरान सूर्यकुमार ने 20 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हिटमैन ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 43 रन जोड़े। पूर्व कप्तान 50 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 81 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, तिलक 11 गेंदों में 25 और नमन धीर 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या नौ गेंदों में तीन छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सैंटनर बिना खाता खोले नाबाद रहे। दूसरी तरफ गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक दुनिया छोड़ गया ये क्रिकेटर

गुजरात के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

मुंबई इंडियंस (MI vs GT) द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्हें कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया वह 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। यह दोनों खिलाड़ी कुछ बड़े शॉट्स खेल कर पारी को सम्भाल ही रहे थे कि गुजरात को कुसल मेंडिस के रूप में दूसरा झटका लगा। वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। और 48 रन बनाकर सुंदर जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट हो गए। इसके बाद गुजरात को चौथा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा वह 80 रन की शानदार पारी खेल आउट हो गए। इस मैच में सुदर्शन ने अकेले दम पर जीत की उम्मीद जगा रखी थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद गुजरात की पारी बुरे तरीके से बिखर गई। और 20 ओवर में वह 206 रन ही बना सके। इस तरह मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। वही जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, रिचर्ड ग्लीसन के हाथों 1-1 सफलता मिली। अब क्वालिफायर-2 में मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…. 39 साल के शिखर धवन ने उड़ाया गर्दा, वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ 210 के स्ट्राइक रेट से कुटे रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...