Gujarat-Titans-Spinner-Gets-Call-From-England-Before-Lords-Test-Will-Make-Surprise-Entry-In-The-Team

Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स (Lord’s Test) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। तीसरे टेस्ट से पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर को इंग्लैंड से बुलावा आ गया है। कई मीडिया के मुताबिक इस खिलाड़ी की टीम में सरप्राइस एंट्री हो सकती है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी, और आखिर क्या है पूरा माजरा…..

Lord’s Test से पहले इस स्पिनर को आया इंग्लैंड से बुलावा

Sai Kishore
Sai Kishore

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है, जिसके बार दोनों टीमें इस श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर है। अब इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है, इन सब के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर साई किशोर को इंग्लैंड से बुलावा आया है।

यह भी पढ़ें: किसी की बेटी डॉक्टर तो किसी की मॉडल! जानिए 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियां क्या कर रही हैं?

टीम में करेंगे सरप्राइस एंट्री

दरअसल साईं किशोर को इंग्लैंड में बुलाया जरूर गया है, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में हिस्सा लेने के लिए नहीं, बल्कि काउंटी चैंपियनशिप के लिए। आपको बता दें, काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन के दो मैचों के लिए सरे टीम ने भारतीय स्पिनर साई किशोर के साथ डील की है।

28 वर्षीय यह स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में पहुंचने वाले छठवें खिलाड़ी होंगे। उनके अलावा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे स्टार खिलाड़ी भी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

आईपीएल 2025 में किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साईं किशोर अब इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 में साई ने शानदार गेंदबाजी कर सभी का दिल जीता था। वह गुजरात टाइटंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। साथ ही वह आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर है।

28 वर्षीय इस स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन आईपीएल में साई किशोर के दमदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर ही उन्हें इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में दो मैच खेलने के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, सामने आई नई लिस्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...