IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। भले ही सीएसके ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की हो लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इन सब के बीच अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के खत्म होते ही सीएसके की आधी टीम संन्यास का ऐलान कर सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते है इस सीजन के आखिरी में सीएसके के कौन से खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते है…..
IPL 2025 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेंगे CSK के ये खिलाड़ी
1. एमएस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का है। आपको बता दें, धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन धोनी अभी तक आईपीएल में खेलते नजर आते है। धोनी अब 43 साल के हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वे आखिरी बार खेलते नजर आ रहे है और इसके बाद वे संन्यास का ऐलान कर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,… ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के गेंदबाजों का बनाया भूत, तूफानी अंदाज में महज इतने गेंदों में लगाई सेंचुरी
2.रविचंद्र अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके है। अश्विन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
3.रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। जड्डू अब 36 साल के हो गए है। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि जड्डू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी बार खेलते नजर आ रहे है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद जडेजा युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए संन्यास का ऐलान कर सकते है।
4.राहुल त्रिपाठी
इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राहुल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आ रहे है। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी को सीएसके की ओर से अभी तक दो मैचों में ओपनिंग का मौका मिला है और उन दोनों ही मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में आईपीएल का ये सीजन उनके लिए आखिरी माना जा रहा है।
5.दीपक हूड्डा
टीम इंडिया के ऑल राउंडर दीपक हूड्डा को आखिरी बार ब्लू जर्सी में साल 2022 में खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन, हूड्डा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। सीएसके की ओर से उन्हें शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 में शामिल भी किया गया। लेकिन, हूड्डा ने अपनी खराब बल्लेबाजी से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की उम्मीदों को तोड़ दिया। हूड्डा के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वे इस सीजन के अखरी में संन्यास का ऐलान कर सकते है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: RCB का IPL जीतना तय! इन 3 कारणों के चलते पहली बार ट्रॉफी उठाएगी किंग कोहली की टीम