Harbhajan-Picks-Wtc-2025-Final-Champion

WTC 2025 Final : टीमों की तैयारियों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल (WTC 2025 Final) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। लॉर्ड्स में 11 जून से ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले हरभजन ने साफ तौर पर एक टीम को चैंपियन करार दिया है।

इस टीम को बताया WTC 2025 Final का फेवरेट

Wtc 2025 Final

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल (WTC 2025 Final) का सबसे बड़ा दावेदार बताया। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC 2025 Final में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों का एशेज खेलने अनुभव है।”

हरभजन ने आगे कहा, “एशेज खेलने के अनुभव के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल भी उन्होंने यहीं खेला था। इस अनुभव के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका से बेहतर स्थिति में रहेंगे।”

यह भी पढ़ें-विराट कोहली यूं ही नहीं हैं फेमस, RCB ट्रॉफी जीतने के साथ इस एक्ट्रेस की भी बदल दी जिंदगी

दबाव में खेलना जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

हरभजन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़े मैचों में दबाव को संभालना आता है और यही उन्हें बाकी टीमों से अलग बनाता है। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम है। जब बात बड़े मुकाबलों की आती है तो वे मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।”

पूर्व ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी जमकर सराहना की। हरभजन बोले, “कमिंस ऐसे कप्तान हैं जो पूरी टीम को एकजुट रखते हैं और खुद एक मैच विनर हैं। जब खिलाड़ी अपने कप्तान का सम्मान करते हैं और उनके पीछे खड़े रहते हैं, तो टीम को सफलता मिलती है।”

ICC फाइनल्स में चमकता रहा है कमिंस का रिकॉर्ड

पैट कमिंस का रिकॉर्ड ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में शानदार रहा है। साल 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े खिताब-WTC और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup)-दिलाए थे। दोनों मौकों पर उनकी कप्तानी और प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

अब एक बार फिर सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या कमिंस अपने अपराजेय फाइनल रिकॉर्ड को कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को फिर से चैंपियन बना पाएंगे। इस मुकाबले में उनकी कप्तानी न सिर्फ टीम की दिशा तय करेगी, बल्कि नेतृत्व विरासत को और मजबूत बनाएगी।

यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए बोर्ड को मिला नया उपकप्तान, 32 वर्षीय बल्लेबाज़ को सौंपी गई जिम्मेदारी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...