हरभजन सिंह और क्रिस गेल की हुई मैदान पर वापसी, अब अगले महीने इस लीग में दिखाएंगे दमखम

विश्व क्रिकेट में इन दिनों टी20 लीग का रोमांच छाया हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों से ज्यादा रुचि लोग टी20 लीग में ले रहे हैं और यही वजह है कि कई ऐसे बेहतरीन लीग आ चुके हैं जिसमें दमदार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की करते नजर आते हैं। वैसे तो ज्यादातर लीग्स में युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं लेकिन इन दिनों अब एक ऐसा लीग शुरू होने वाला है जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी नजर आने वाले है। दरअसल 20 जुलाई से कनाडा लीग (GT20 Canada) शुरू होने वाली है जो पिछले 3 सालों से कोरोना की वजह से बंद थी। इस साल इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे जिसकी वजह से लोगों को इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

कनाडा लीग में खेलते नजर आएंगे क्रिस गेल

हरभजन सिंह और क्रिस गेल की हुई मैदान पर वापसी, अब अगले महीने इस लीग में दिखाएंगे दमखम
Gt20 Canada

ग्लोबल कनाडा टी20 (GT20 Canada) लीग की शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है। इस लीग को 2020 में कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इस साल इस लीग में यूनिवर्स बॉस यानी कि क्रिस गेल (Chris Gayle) भी खेलते नजर आएंगे। क्रिस गेल मिस्सीसुआंगा पैंथर्स की टीम में शामिल है। क्रिस गेल के अलावा हरभजन सिंह भी इस लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते नजर आएंगे।

हरभजन सिंह भी नजर आएंगे कनाडा लीग में एक्शन में

हरभजन सिंह और क्रिस गेल की हुई मैदान पर वापसी, अब अगले महीने इस लीग में दिखाएंगे दमखम
Gt20 Canada

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग (GT20 Canada) की लोकप्रियता एक बार फिर से लोगों के बीच होने लगी है। इस साल इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) नजर आएंगे बल्कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी इस साल अपने प्रदर्शन को दिखाते नजर आएंगे। इसके पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे ब्रैंडन मैकुलम, लसिथ मलिंगा और युवराज सिंह जैसे सितारे इस टी20 लीग में खेल चुके हैं जिसकी वजह से ही इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा छाई हुई है। हरभजन सिंह को इस साल ब्राम्पटन वॉल्श ने अपनी टीम में शामिल किया है और हर कोई इस ऑफ स्पिनर को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है। लगभग 16 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में और भी कई लोकप्रिय खिलाड़ी है जो इसे बेहद रोचक बनाएंगे।