मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए Harbhajan Singh बीसीसीआई से चाहते हैं मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश∼
मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए Harbhajan Singh बीसीसीआई से चाहते हैं मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश∼

मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए Harbhajan Singh बीसीसीआई से चाहते हैं मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश∼

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि पुरुष टीम के मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता के तौर पर कद्दावर पूर्व क्रिकेटर की सेवाएं लेने के लिए बीसीसीआई यानि की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए। हभजन सिंह ने यह बात द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज सेशन में कही है। उन्होंने इस दौरान खुद को भी इस पद के लिए काम करने को लेकर भी एक भारी-भरकम सैलरी की मांग कर डाली।

7 करोड़ की सैलरी चाहते हैं भज्जी

&Quot;जब उस जैसे को कोच बनाया है, तो...&Quot; मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए हरभजन सिंह ने रखी करोड़ों की डिमांड, मोटी रकम पाने के लिए राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

इस बातचीत के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुद के मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने को लेकर कहा कि यह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के समान वेतन यानि कि सैलरी दिए जाने पर निर्भर करता है। हरभजन ने आगे कहा कि देखते हैं। अगर चीजें आगे बढ़ जाती हैं और कोच तथा चयनकर्ता को समान भुगतान बीसीसीआई द्वारा किया जाता है तो क्यों नहीं?

आपको बताते चलें कि सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता को सैलरी के तौर में प्रति वर्ष एक करोड़ रुपए और चयन पैनल के बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपए तक का भुगतान किया जाता है, वहीं मुख्य कोच यानि राहुल द्रविड़ को कथित तौर पर कुल 7 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जाता है। यानि भज्जी को जब 7 करोड़ रुपए तक की सैलरी का ऑफर आएगा तभी वे मुख्य चयनकर्ता का पदभार ग्रहण करेंगे।

बीसीसीआई को भज्जी ने दी ये सलाह

&Quot;जब उस जैसे को कोच बनाया है, तो...&Quot; मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए हरभजन सिंह ने रखी करोड़ों की डिमांड, मोटी रकम पाने के लिए राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज सेशन में बातचीत के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करने को लेकर बीसीसीआई को सलाह देते हुए कहा,

“यदि आप (बीसीसीआई) मुख्य चयनकर्ता की नौकरी के लिए वीरेंद्र सहवाग जैसा कद्दावर खिलाड़ी चाहते हैं, तो फिर आपको पैसा भी खर्च करना होगा। यदि आप अपने पैसे को खर्च नहीं करते हैं, तो आपको उन खिलाड़ियों में से चयनकर्ताओं को चुनना होगा, जो प्लेयर शायद एक साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हों और हो सकता है कि वे इतने बड़े नाम भी न हों। यदि राहुल द्रविड़ जैसे व्यक्ति को भारतीय टीम का कोच बनाया जाता है, तो मुख्य चयनकर्ता का कद भी वैसा ही होना चाहिए- जिसकी आवाज में एक दम हो, जिसके वजूद में भी तगड़ा दम हो।”

 

इसे भी पढ़ें:- “आप खुश हैं या दुखी हैं”, बेटे ने बाप की टीम की पिटाई कर दी करारी शिकस्त, तो शादाब खान ने लिए क्रिकेटर के पिता के मजे

“उसको खेलना ही नहीं आया..” रनआउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हरमनप्रीत कौर को लगाई लताड़, बताया कैसे कप्तान हुई आउट

"