Harbhajan Singh Said That This Player Should Be The Next Captain Of Team India
Harbhajan Singh said that this player should be the next captain of Team India

Harbhajan Singh: अगले कुछ दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान होना है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में केवल 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। मगर आईपीएल 2024 में कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के सामने बड़ा धर्म संकट आ गया है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

तमाम क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर भी अपनी – अपनी संभावित स्क्वाड का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 2 खिलाड़ियों के लिए वकालत की है। साथ ही उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान किस खिलाड़ी को बनाना चाहिए।

Harbhajan Singh ने इन दो खिलाड़ियों का लिया नाम

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। वे इस सीजन खेले 8 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि राजस्थान के 2 खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए। भज्जी ने कहा कि बिना किसी बहस के यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए, जबकि संजू सैमसन को टीम में शामिल कर भविष्य के कप्तान के रूप में निखारना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

Harbhajan Singh ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

43 साल के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“यशस्वी जायसवाल की पारी ने साबित किया कि फॉर्म टेंपररी है, लेकिन क्लास परमानेंट है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के नाम पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए और उन्हें अगले भारतीय टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहिए। रोहित शर्मा के बाद वे टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। कोई शक…”

जायसवाल और सैमसन के लिए ऐसा रहा है सीजन

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल दोनों आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। जायसवाल शुरूआती मैचों में थोड़ा संघर्ष करते नजर आ। मगर पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर उन्होंने वापसी की हुंकार भर ली है।

जायसवाल ने इस सीजन खेले कुल 8 मैचों में 32.14 की औसत और 157.34 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। वहीं, संजू सैमसन ने 8 मैचों में 62.80 की औसत और 152.43 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"