Hardik Pandya
Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ उनकी चार साल की शादी टूट गई. पत्नी नताशा स्टेनकोविक से उनका तलाक हो गया है. तो दूसरी तरफ रिलेशन के नाम पर कई लड़कियों के साथ उनका नाम जुड़ रहा हैं. पहले उनका (Hardik Pandya) नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ खूब जुड़ा था और फिर सिंगर जैस्मीन वालिया संग लिंकअप की खबरें आ रही हैं.

हार्दिक तलाक के बाद इसे कर रहे डेट

Hardik Pandya
ये अफवाह तब उड़ी, जब जैस्मीन की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें उनके बगल में बैठे व्यक्ति को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक (Hardik Pandya) ही हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों एक साथ ग्रीस में वेकशन मना रहे थे. एक महीने पहले नताशा से अलग होने का ऐलान किया गया था. बता दें जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश अभिनेत्री और गायिका हैं. उनके माता-पिता भारतीय हैं और वे ब्रिटेन में रहते हैं.

हार्दिक का नाम अनन्या के साथ भी जुड़ा

Hardik Pandya

जैस्मिन ने साल 2010 में एक टीवी शो लॉन्च किया था और उसके बाद ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ नाम के टीवी शो में काम करने के बाद वह मशहूर हुईं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसे उन्होंने 2014 में शुरू किया था और उनके 572K सब्सक्राइबर हैं. पिछले कुछ दिनों में जैस्मीन ने कई मशहूर गाने गाए थे, जिसमें एक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना ‘बॉम डिगी डिगी’ भी शामिल है. जिसे जैक नाइट ने बनाया था. वे कई वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुके हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की.

सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा नाम

Hardik Pandya
हार्दिक (Hardik Pandya) और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और उनका चार साल का बेटा भी है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने पोस्ट किया था कि उन्होंने और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और अब वे अपने बेटे की देखभाल एक साथ करेंगे. एक दिन पहले तलाक की घोषणा की गई, नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जब वह देश छोड़कर सर्बिया गई थी. हाल ही में, जब लोगों ने देखा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धोखा देने और बेवफाई के बारे में कई पोस्ट लाइक की हैं, तो उन्होंने यह भी अनुमान लगाया, जिससे लोगों ने अनुमान लगाया कि उनके पूर्व पति ने उन्हें धोखा दिया है.

ग्रीस में दोनों एक साथ घुमते आ रहे नजर

अपने तलाक की घोषणा के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को अनंत अंबानी की बारात में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ नाचते हुए भी देखा गया था. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ जुड़ गए थे. इतना ही हार्दिक (Hardik Pandya) का नाम अब जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा हैं. अफवाहें हैं कि दोनों ने ग्रीस में वेकेशन एंजॉय किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) और जैस्मीन के डेट रूमर्स तेज हो गए हैं. जैस्मीन ने हाल ही में ब्लू कलर के स्विमसूट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को कर रहे लाइक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Walia (@jasminwalia)

इसके कुछ समय बाद ही हार्दिक ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक जैसी ही खूबसूरत तस्वीर नजर आ रही है. इसके बाद पुख्ता सबूत लग गया कि दोनों एक साथ हैं. इस अफवाह को और हवा तब मिली जब जैस्मीन ने हार्दिक के इसी वीडियो को लाइक किया. हार्दिक (Hardik Pandya) ने भी जैस्मीन की हर तस्वीर को लाइक किया था. इन सभी को लेकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालाँकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
"