Hardik Pandya:हार्दिक पांड्या की अगुवाई में जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था उसी तरह की शुरूआत आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस की टीम कर चुकी है क्योंकि शुरुआती चार मुकाबलों में गुजरात की टीम ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। बीते रात मोहाली में हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी की बदौलत गुजरात की टीम ने 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। हालांकि इस मुकाबले में मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या के ऊपर जुर्माना लगाया गया क्योंकि उन्होंने एक गलती कर दी थी
हार्दिक पांड्या के ऊपर लगाया गया मुकाबले के बाद जुर्माना
कोलकाता के खिलाफ हार मिलने के बाद गुजरात की टीम एक बार फिर से जीत के रथ पर सवार हो चुकी है क्योंकि मोहाली में हुए बीते रात मुकाबले में 154 रनों के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने बेहद आसानी से प्राप्त कर लिया और इस मुकाबले में मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से बहुत खुश नजर आ रहे थे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मुकाबले में हार्दिक एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके कारण उनके ऊपर 1200000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और अपनी इस गलती को हार्दिक पांड्या ने स्वीकार भी कर लिया।
हार्दिक पांड्या को स्लो ओवर रेट की वजह से लगाया गया जुर्माना
हार्दिक पांड्या जो इन दिनों गुजरात टाइटंस की कप्तानी शानदार तरीके से करते नजर आ रहे हैं उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी मुकाबले में अच्छी कप्तानी की लेकिन इस मुकाबले में उन्हें जीत मिलने के बाद 1200000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दरअसल तय समय तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने गेंदबाजों से तय समय में पूरे ओवर नहीं करवाए थे और इसकी वजह से ही उनके ऊपर 1200000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और हार्दिक पांड्या ने भी अपनी इस गलती को मानते हुए इस जुर्माने को भर दिया। इस गलती के बाद अगर दोबारा हार्दिक पांड्या ऐसी गलती को करेंगे तब उनके ऊपर ₹24 लाख का जुर्माना लगेगा और इसी वजह से हार्दिक को आने वाले मुकाबलों में इस बात का ध्यान रखना होगा।