Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 12 वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया,यह मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए एकतरफा साबित हुआ। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर पाकिस्तान की पूरी टीम 191 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि एक समय मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच 82 रनों की साझेदारी भी हुई थी और टीम इंडिया को विकेट नहीं मिल रहे थे,इस पर भारतीय उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ब्रॉडकास्टर से करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
Hardik Pandya ने बाबर और रिजवान पर कसा तंज
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) को लगातार तीसरी जीत हासिल हुई है,बीते दिन 14 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलें में टीम इंडिया को बड़ी जीत हासिल हुई। इस मैच में एक समय ऐसा भी था,जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पिच पर जम चुकी थी और भारतीय टीम के गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले पा रहे थे। उस समय भारतीय टीम की रणनीति क्या थी? ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कहा की,
“बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान अपने दृष्टिकोण से थोड़े डर कर खेलते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने जोखिम नहीं उठाया, इसलिए हमें लगा कि हम हमेशा खेल में बने है। उन्होंने हम पर ज्यादा अटैक नहीं किया और हम उन पर दबाव बनाते रहे”
भारत को मिली बड़ी जीत
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेले गए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 191 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,हार्दिक पंड्या,कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले,जबकि पाकिस्तान की ओर कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले,इनके अतिरिक्त श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) ने भी 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा महज 30.3 ओवर में ही कर लिया।