Hardik Pandya Gave A Big Statement Regarding His Preparations Before The Start Of Ipl 2024.

Hardik Pandya : इंडियंस प्रीमियर लीग के 27 वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है,22 मार्च को चेन्नई में चेपाक के मैदान पर गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो जाएगी। सभी टीमें इन दिनों अपने खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2024 में अपनी तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 पर दिया बड़ा बयान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए,कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस वार्ता के दौरान आईपीएल के इस संस्करण में गेंदबाजी करने की बात भी कही है। वहीं भारतीय ऑलराउंडर ने अपने फिटनेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बातचीत के दौरान अपने फिटनेस पर कहा की,,

“मेरे शरीर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है,मैं इस बार सभी मुकाबले खेलने की सोच रहा हूँ।वैसे भी आईपीएल में मैंने बहुत कम मैच गवाएं है। तकनीकी रूप से देखा जाए तो मैं तीन माह तक चोट की वजह से बाहर था,यह एक अजीब चोट थी मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था मैंने गेंद रोकने की कोशिश किया और घायल हो गया। ” ‘

यह भी पढ़ें ; जब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के खिलाफ IPL में चली थी बड़ी चाल, खिलाड़ियों के साथ मिलकर रचा था ये चक्रव्यूह

कप्तान बनाए जाने पर हुई थी खूब आलोचना

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाया गया है,जब मुंबई की फ्रेंचाईजी ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था,उस दौरान फैंस टीम प्रबंधन और हार्दिक से खूब नाराज हुए थे और सोशल मीडिया पर इनकी खूब आलोचना किया था।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों लोगों ने अनफॉलो भी कर दिया था। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 24 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पहली बार मुंबई की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

"