Hardik Pandya: रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसके साथ ही भारत को यह सीरीज 3 – 2 से गंवाने पड़ी है। पहले दो मुकाबले हारने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बताया कि उन्होंने यह मुकाबला क्यों गवांया। साथ ही उन्होंने अगले साल खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया। आइये जानते हैं सीरीज हारने के बाद पांड्या ने क्या कुछ कहा।
‘मेरी वजह से हारे मुकाबला’

कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे मौके का फायदा नहीं उठा सके और क्रीज पर जम जाने के बावजूद टीम के लिए अधिक रन नहीं बना पाए। उन्होंने कहा,
“हमने 10वें ओवर के बाद मैच गंवाया। क्योंकि, जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, तो उसका फायदा नहीं उठा पाया। मैंने बैटिंग में समय लिया, लेकिन अच्छी तरह फिनिश नहीं कर पाया।”
आपको बता दें कि 11वें ओवर में संजू सैमसन के आउट होने बाद हार्दिक क्रीज पर आए। तब भारत का स्कोर 87/4 था। उम्मीद थी कि कप्तान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 200 तक लेकर जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पांड्या 18 गेंदों में एक छक्के की मदद से सिर्फ 14 रन बना सके।
सीरीज हारने के बावजूद निराश नहीं हैं हार्दिक

हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। क्रिकेट पड़ितों का मानना था कि पिच के मुताबिक यहां पहले गेंदबाजी की जानी चाहिए थी। मगर हार के हार्दिक ने अपने इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमें खुद को चुनौती देने की आवश्यकता है। इन मैचों में हमें सीखने की जरूरत है। हम टीम के तौर पर एक बात पर सहमत हुए हैं कि जब भी हम मुश्किल रास्ता ले सकते हैं हम लेंगे। सिर्फ एक सीरीज के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अपने लक्ष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता बहुत मायने रखती है।”
टी20 विश्व कप को लेकर क्या कहा?

अगले साल यानि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएस में खेला जाना है। ऐसे में जब मैच खत्म होने के बाद हार्दिक से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “इसमें अभी काफी समय है। उससे पहले वनडे वर्ल्ड कप आ रहा है। हारना कई बार अच्छा होता है आप उससे काफी कुछ सीखते हैं। मैं अपने खिलाड़ियों की तारीफ करना चाहूंगा उन्होंने इस श्रृंखला में गजब का जज्बा दिखाया है।”
वहीं, अपनी कप्तानी को लेकर पांड्या ने कहा कि वे ज्यादा प्लानिंग नहीं करते और उस स्थिति में जो सही लगता है वही करते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा