Hardik Pandya: भारत ने बीते 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया था। देश विदेश में भारतीय समुदाय के करोड़ो लोगों ने पूरे हर्षो उल्लास के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया, तो वहीं अन्य लोगों ने भी अपने-अपने स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान जताया।
इस खास मौके पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे। किसी ने तिरंगे के साथ, तो किसी ने सिर्फ तिरंगे की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर समस्त देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं भेजी। मगर इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर किसी भी भारतीय को गुस्सा आ सकता है।
तिरंगे का किया अपमान

स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर जहां सभी बड़ी हस्तियां अपने फैंस को शुभकामाएं भेज रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या इस दौरान एड प्रमोशन में लगे हुए थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर 30 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इंडिया को तिरंगे के रंग में लिखा गया था। मगर इसके साथ – साथ वे हैडफ़ोन ब्रांड बोट (boAt) का प्रमोशन करने हुए नजर आए।
फैंस को हार्दिक का यह अंदाज बिलकुल रास नहीं आया है। क्रिकेटर्स और अन्य सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर प्रमोशनल पोस्ट डालते रहते हैं। मगर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी महापुरुषों के प्रति सम्मान दिखाने के बजाय हार्दिक प्रमोशन में लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया था निराशाजनक प्रदर्शन

टीम इंडिया को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3 – 2 से हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक दिया गया था। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उम्मीद थी कि हार्दिक अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सुसज्ज्ति इस टीम के साथ कैरेबियाई टीम को फतह कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हार्दिक की कप्तानी में कई गलतियां नजर आई। सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टी20 सीरीज के पांच मुकाबलों की चार परियों में उनके बल्ले से केवल 77 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने पूरी श्रृंखला में केवल चार विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर