Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से कोई अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेले हैं। दरअसल वह पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक वह रिकवरी कर रहे हैं। बीते दिन ऐसी खबरें आई कि वह बड़ौदा में किरन मोरे क्रिकेट एकेडमी ने अपने भाई क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन के साथ अभ्यास कर रहे हैं। आगामी आईपीएल 2024 में हार्दिक (Hardik Pandya) के फिट होकर खेलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। इसी बीच यह 30 वर्षीय क्रिकेटर राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानें।
4 महीनों से नहीं खेला Hardik Pandya ने एक भी अंतराष्ट्रीय मैच

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दिग्गज ऑलराउंडर की लिस्ट में महान कपिल देव के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी नाम आता है। अब तक यह खिलाड़ी करीब 200 अंतराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुका है। बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने भारत को ने जाने कितने मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। हालांकि वह फिलहाल पिछले 4 महीनों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक के टखने में चोट आई थी। तब से लेकर अब तक वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO
राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फैंस को ऐसी उम्मीद है कि वह आगामी आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। इतना ही नहीं, 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह भारतीय टीम की तरफ से जलवा बिखेरेंगे। हालांकि इन सबके बीच बीते दिन इस खिलाड़ी की केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह संग एक तस्वीर वायरल हुई। दोनों गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने के लिए मौजूद थे। इस फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस यह कयास लगाने लगे कि शायद हार्दिक (Hardik Pandya) क्रिकेट छोड़ राजनीति में आ सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि भारतीय क्रिकेटर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
Hardik Pandya and Amit Shah were present together at the inauguration of the Gandhinagar Lok Sabha Premier League. pic.twitter.com/pIKpbyAp6h
— CricketGully (@thecricketgully) February 12, 2024