ना विराट, ना रोहित बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की भविस्यवाणी

Dinesh Karthik Predicts Who will Become Player of the Series In World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ना ही तो विराट कोहली और ना ही रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेंगे। उनका कहना है कि इस वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड ऑल राउंडर्स का कब्ज़ा होगा। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज अगले महीने 5 तारीख से होने जा रहा है।

World Cup 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी

ना विराट, ना रोहित बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की भविस्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि इस वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी ना ही बाबर, और ना ही विराट या रोहित होने वाले हैं। बल्कि वे हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल होंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑल राउंडर हैं, जो पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप उन्हीं के चमकने के सबसे ज्यादा आसार हैं। कार्तिक ने ये बात सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कही थी।

https://x.com/DineshKarthik/status/1707293754712068576?s=20

World Cup 2023 में दोनों ही खिलाड़ी अपने सफर का आगाज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे

 

ना विराट, ना रोहित बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की भविस्यवाणी

जी हां, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दोनों ही खिलाड़ी अपने सफर का आगाज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे। क्योंकि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी हैं और इस वर्ल्ड कप भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला एक दूसरे के साथ ही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी सभी अहम खबरें आपको सीधे हमारे वेबसाइट Hindnow.com पर मिल जाएगी।

कैसा है दोनों खिलाड़ियों का वनडे में प्रदर्शन

ना विराट, ना रोहित बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की भविस्यवाणी

दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकेंगे या नहीं ये बाद की बात है। मगर सबसे जरुरी बात ये है कि आखिर दोनों खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है। सबसे पहले बात करते हैं हार्दिक पांड्या की, जिन्होंने अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनकी 60 पारियों में उन्होंने 33.80 की औसत से 1758 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्ध शतक भी जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कुल 79 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 129 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनकी 118 पारियों में उन्होंने 33.60 की औसत से 3495 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 23 अर्ध शतक भी जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कुल 64 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन 4 अंजान लोगों ने बीच में आकर हाथों में थामी ट्रॉफी, तो टीम इंडिया इंडिया के खिलाड़ी हुए हैरान  

वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 29 साल के इस खिलाड़ी को अचानक मिली एंट्री

"