Hardik Pandya: टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में आक्रामक खेल दिखाते हुए कई यादगार जीत दर्ज की हैं। इस सफलता के पीछे कुछ खिलाड़ियों का योगदान बेहद अहम रहा है, जिनमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे आता है। बल्ले और गेंद दोनों से उनका असर साफ नजर आया है। इन सब के बीच अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पांड्या टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान बन सकते है।
Hardik Pandya बन सकते है टी20 कप्तान

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेंट में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन उनका व्यक्तिगत फॉर्म गिरता नजर आया है। बतौर बल्लेबाज सूर्या का बल्ला लगातार खामोश है, जिससे प्लेइंग XI में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे है। अगर सूर्या के फॉर्म में लगातार ऐसी ही गिरावट आती है, तो उनकी जगह मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बतौर कप्तान भरोसा जता सकता है।
यह भी पढ़ें: साल 2026 रोहित और कोहली के लिए लेकर आएगा बुरी खबर, टीम इंडिया में होगा डिमोशन
कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो बतौर टी-20 कप्तान उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 16 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई की है, जिसमें भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि केवल 5 में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल में भी हार्दिक की कप्तानी का लोहा माना गया, जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही सीजन में खिताब दिलाया और अगले सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाया। यही कारण है कि हार्दिक चयनकर्ताओं की नजर में कप्तानी के मजबूत दावेदार माने जाते हैं।
टी20 में दमदार प्रदर्शन
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टी-20 इंटरनेशनल करियर आंकड़ों के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में भारत की ओर से 2,000 रन और 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। साल 2025 में भी पांड्या ने अपनी ऑलराउंड क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 पारियों में 153 के दमदार स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में भी 12 विकेट झटककर टीम के लिए अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: ‘ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनने लायक नहीं…..’ इंग्लैंड के दिग्गज का शुभमन गिल पर तीखा वार, बयान से मची खलबली
