भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पत्नी नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है। बताते चलें कि नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनके पति हार्दिक ने हाल में ही उन के साथ दोबारा क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रिती-रिवाज के अनुसार शादी की थी। कपल ने दोनों अंदाज में शादी बीती 14 फरवरी को की थी। अब हार्दिक ने अपनी वाइफ को खास प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर पत्नी नताशा को जन्मदिन की बधाई देते हुए जिस वीडियो को पोस्ट किया उसमें उनकी और नताशा की कई सारी शानदार और खूबसूरत फोटो दिखाई देती हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो के कैप्शन में प्यारी सी लिखी, उन्होंने लिखा कि जन्मदिन की बहुत बधाई मेरी बेबी…. हर दिन बीतने के साथ, मेरा प्यार तुम्हारे प्रति ओर भी बढ़ता जा रहा है।
आपको बताते चलें कि हार्दिक नताशा के लिए एक सरप्राइज भी प्लान कर रहे हैं। बीते दिनों दोनों ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के अवसर पर राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। उनके शादी के दौरान के हर फंक्शन की तस्वीरें बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थीं। फिर चाहें वो कॉकटेल की फोटो और वीडियो हो या फिर हल्दी और शादी की शानदार तस्वीरें, लोगों को खूब पसंद आई थीं। उसी तरह अब जन्मदिन वाला भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे टीम की कप्तानी
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आगामी 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा भी संभालना है। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह इस वनडे श्रंखला की तैयारी को लेकर इस वक्त अपनी पत्नी के साथ नहीं बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ ओडीआई सीरीज के पहले लगाए गए कैंप का हिस्सा हैं। वहाँ हार्दिक खेल का अभ्यास भी करने वाले हैं। जिससे की वे मैच से पहले पूरी तरह से फिट रहकर अपना योगदान टीम के लिए दें।
इसे भी पढ़ें:-