&Quot;हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया&Quot; लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का कारण, ये रहा टर्निंग प्वाइंट

Hardik Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 में आज रविवार के दिन दो मुकाबले खेले जाने वाले है । जिसके पहले मुकाबले में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जिएंट्स को आसानी से हरा दिया । मैच के जीत के बाद गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को दिया मैच बदलना का श्रेय ..

गुजरात टाइटंस ने बनाया 227 रन

&Quot;हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया&Quot; लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का कारण, ये रहा टर्निंग प्वाइंट

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच आज खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला उसके बिल्कुल विपरीत साबित हुआ । गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रनो की साझेदारी किया । उन्होंने अपने निर्धारित 20 ओवरों में शुभमन गिल के 94 रनो की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 227 रन बना दिया । शुभमन गिल के अलावा साहा ने 43 गेंदों में 81 रनो की अच्छी पारी खेली । आवेश खान और मोहसिन खान ने लखनऊ के तरफ से 1-1 विकेट झटक लिया ।

गुजरात के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई लखनऊ के बल्लेबाज

&Quot;हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया&Quot; लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का कारण, ये रहा टर्निंग प्वाइंट

228 रनो के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जिएंट्स के टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही शुरूवात दिलाई लेकिन पहले विकेट गिरने के बाद लखनऊ की टीम पूरी तरह बिखर गया और लगातार अंतराल पर विकेट गवाते रही । लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम 20 ओवर में केवल 171 रन ही बना पाई । क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 70 रनो की पारी खेली , इसके अलावा कायल मायर्स ने 48 रनो की।पारी खेली । गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहित शर्मा ने 4 विकेट झटका ।

मैच जीतने के बाद Hardik Pandya ने दिया इसे श्रेय

&Quot;हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया&Quot; लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का कारण, ये रहा टर्निंग प्वाइंट

लखनऊ सुपर जिएंट्स के खिलाफ मिले जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बहुत ज्यादा खुश दिखे और उन्होंने इस जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस चीज को बताया मैच का चेंजिंग प्वाइंट ,

 

” में इससे ज्यादा कुछ भी अपने खिलाड़ियों से नहीं मांग सकता था । राशिद खान के कैच ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया , मुझे एक समय ऐसा लगा कि ये मैच बहुत ज्यादा करीब तक जायेगा लेकिन उस कैच ने मैच बदल दिया । वो लोग बहुत तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उस कैच ने मैच बदल दिया । कृणाल पांड्या के प्रति मेरा प्यार बहुत ज्यादा है । अगर मैच और ज्यादा क्लोज होता था और मजा आता और हम जीत जाते । “

"