हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने जैसे ही हैदराबाद को बीते रात मुकाबले में शिकस्त दी है उसके बाद वह प्लेऑफ में पहुंच गई है। आईपीएल 2023 की गुजरात पहली टीम बनी है जिसने प्लेऑफ में प्रवेश किया है। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए शुभमन गिल जिन्होंने शानदार शतक लगाया। गिल के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत गुजरात ने एकतरफा मुकाबले में 34 रनों से जीत हासिल कर ली।
गुजरात टाइटंस पहुंच गई लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में
गुजरात टाइटंस इस आईपीएल की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करते हु अब यह टीम लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। साल 2023 में अब यह टीम अपने खिताब की रक्षा शानदार तरीके से करती नजर आ रही है। अपनी टीम को मिली इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहद खुश नजर आए और अपने साथी खिलाड़ियों की खूब तारीफ करते नजर आए।
हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद कहा
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल यह लगातार दूसरा मौका था जब उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो गई है। इस मौके पर उन्होंने कहा “लड़कों पर बहुत गर्व है, टू इन टू (इसे लगातार दो बार प्लेऑफ़ में जगह बनाना)। लड़कों ने अपने हाथ खड़े किए और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में और हम सही मायने में प्लेऑफ स्थान के हकदार हैं। उम्मीदें होंगी और मेरे लिए ग्रुप के भीतर फोकस करना महत्वपूर्ण था। हमने कई अच्छी चीजें कीं, हमने कई गलतियां कीं लेकिन हम हमेशा खेल में बने रहे और लगातार बने रहने की कोशिश की। गेंदबाज मेरे दिल के बहुत करीब हैं। कभी-कभी बल्लेबाज बहुत अधिक श्रेय लेते हैं, मेरे लिए मैं हमेशा एक गेंदबाज का कप्तान रहूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें वह श्रेय मिले जिसके वे हकदार हैं।” हार्दिक के इस बयान से साफ पता चल रहा था कि वह इस सीजन में भी खिताब जीतने के लिए आए हैं। अब गुजरात की नजर शीर्ष स्थान पर रहने की होगी जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिल सके।