Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड को 100 रन से पटखनी देकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी सर्वाधिक 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गई है।
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 87 रन की शानदार पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 34.5 ओवर में ही 129 रन बनाकर ढेर हो गई। अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला श्रीलंका से होना है। इस मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी हो सकती है।
प्लेइंग इलेवन में होगी Hardik Pandya की वापसी
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। मगर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाजी के दौरान चौका रोकने की कोशिश में वे खुद को चोटिल कर बैठे। इसके बाद बीसीसीआई ने एक आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर बताया कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न
हार्दिक की वापसी से इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी
हार्दिक (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़े। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बाहर कर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हालांकि, यह बदलाव कारगर साबित हुआ और शमी का प्रदर्शन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ काफी रहा। वहीं, हार्दिक पांड्या के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। मगर सूर्या का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने दो मैचों में 51 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अहम 49 रन जरूर बनाए, लेकिन ओवरऑल वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके। ऐसे में हार्दिक की वापसी के साथ ही उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी लगभग तय है।
यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा