Hardik-Pandya-Will-Return-To-Test-Cricket-In-Team-India
Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के धाकड़ हरफमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा वे वर्ल्ड कप 2023 में भी चोटिल होने से पहले अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे थे। ऐसे में जाहिर है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। हालांकि, वे लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मगर अब लगता है कि वे जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट में भी धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं।

टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे Hardik Pandya?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया पिछले लगभग एक दशक में सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम के रूप में उभरी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को कई बार धूल चटाई है। इतना ही नहीं वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दोनों चक्रों में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। हालांकि, दोनों बार उन्हें खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो भारत अगला डब्ल्यूटीसी फाइनल जीत लेगा।

यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस! 

क्या बोले गावस्कर?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

75 साल के सुनील गावस्कर का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या से बात करनी चाहिए और उन्हें टेस्ट प्रारूप में वापसी करने के लिए मानना चाहिए। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि अगले दो महीनों में हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। अगर वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ प्रतिदिन दस ओवर गेंदबाजी भी करते हैं, तो यह भारतीय टीम अजेय बन सकती है और वे निश्चित रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत सकते हैं। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा सकते हैं।”

ऐसा रहा है Hardik Pandya का टेस्ट करियर

Hardik Pandya
Hardik Pandya

30 साल के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 31.06 की औसत से 17 विकेट भी हासिल किए हैं।

टीम इंडिया को अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। वहीं, फिर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांड्या इनमें से किसी श्रृंखला में हिस्सा लेते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’

"