GG vs UPW: Harleen Deol ने चार गेंदों पर लगा दी लगातर चार चौके, जिसकी बदौलत गुजरात जायंट्स ने खड़ा किया मजबूत स्कोर ∼
विमेंस आईपीएल (WPL) के पहला सीजन का रविवार को दूसरा दिन है जहां आज दो मैच खेले जाने वाले है । दिन के पहले मुकाबले में जहां दिल्ली कैपिटल की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया । वहीं रविवार के दूसरे मुकाबले में गुजरात जिएंट्स का सामना यूपी वॉरियर्स से हो रहा है जहां गुजरात जिएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । भारतीय टीम के हरलीन देओल ( Harleen Deol) ने चार गेंदों में चार चौका लगाकर सभी को प्रभावित कर दिया ।
शुरू से अंत तक क्रीज पर टिकी रही Harleen Deol
पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात जायंट के टीम ने अपना पहला दोनो विकेट पावरप्ले ही गवा दिया जिसके बाद पारी के शुरू में ही हरलीन देओल को बल्लेबाजी करने आना पड़ा । उन्होंने पारी के शुरुआत में काफी धीरे धीरे शुरूवात की मगर उन्होंने अंत में अपनी पारी में गति देने चालू करदी । जहां एक तरफ गुजरात लगातार अपनी विकेट गवती रही लेकिन हरलीन ने एक छोर पकड़कर रखा और उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 7 चौकों के मदद से 46 रनों की पारी खेली जिसके मदद से गुजरात की टीम 169 रन बनाने में कामयाब रही ।
Harleen Deol ने लगाए 4 गेंदों पर 4 चौके
4⃣ x 4⃣
DO NOT MISS as @imharleenDeol smashes four fours in a row against Devika Vaidya 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/vc6i9xFK3L#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/ltymH7LAcJ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
शुरू में धीमा खेलकर एक छोर हरलीन देओल ने पकड़ रखी थी । आखिरी ओवरों में हरलीन ने भी अपने गियर में बदलाव लाया । 17वे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए देविका वैदिया को हरलीन देओल ने टारगेट कर लिया और उन्होंने उनके ओवर के पहले 4 गेंदों पर 4 चौका लगा दिया। उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर चार अलग अलग जगह पर चौके लगाने में कामयाब रही । हरलीन देओल के इस अटैकिंग अंदाज से यूपी की टीम दबाव में आ गई जिसके कारण आखिरी ओवर में गुजरात जायंट ने खूब रन बटोरे और 169 रन बनाने में कामयाब रहे।
लोग है Harleen Deol के खूबसूरती का दीवाना

हरलीन देओल पिछले 2 सालो से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे है । बता दे लोग उनके खूबसूरती के लाखों दीवाने है । लगातार उनके कई सारे फोटोज अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है । हरलीन देओल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 7 वनडे मैच खेली है वहीं उन्होंने टी20 में 22 मैचों में भारतीय टीम के लिए खेला है ।