Harmanpreet Kaur Hit A Century In Just 22 Balls Scored The Fastest Century In T20 Cricket

Harmanpreet Kaur:  भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (IND vs BAN) के बीच दूसरा वनडे आज खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 108 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऐसी कोई पारी लंबे समय बाद खेली। इसी बीच सोशल मीडिया पर आज ही के दिन 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 171 रनों की पारी काफी वायरल हो रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी

Harmanpreet Kaur

बांग्लादेश के मीरपुर में कल तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (IND vs BAN) आमने-सामने थी। भारत ने 108 रनों से इस मैच को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट केवल 40 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया एक अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं खेल पाए वनडे विश्व कप का कोई मैच, 1 तो बस रह गया पानी पिलाता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेल एक बार फिर लोगों को बता दिया कि वह बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर आज ही के दिन 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 171 रनों की पारी काफी वायरल हो रही है। इस मैराथन पारी में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 115 गेंदों का सामना करके 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। बता दें कि उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 281 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन ही बना सकी। भारत ने इस मुकाबले को 36 रनों से जीतकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी।

यहां देखें वीडियो:

 

भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी सही औकात, लिया धोनी का 8 साल पुराना बदला

"