Video: हैरी ब्रुक ने लगाया इस आईपीएल सीजन का पहला शतक, अपनी पारी में लगाए एक से बढ़कर एक शानदार शॉट

Harry Brook:आईपीएल 2023 के 19वे मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता से मुकाबला करती नजर आ रही है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है जहां पर कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता का यह फैसला भी सही साबित हुआ क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इसके बाद मोर्चा संभाला और तीसरे ओवर में उन्होंने अपने तेवर उमेश यादव की लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाकर दिखाया और अपने आईपीएल का उन्होंने पहला शतक भी बनाया।

हैरी ब्रुक ने 55 गेंदों में लगाया शानदार शतक

Video: हैरी ब्रुक ने लगाया इस आईपीएल सीजन का पहला शतक, अपनी पारी में लगाए एक से बढ़कर एक शानदार शॉट

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक का बल्ला शुरुआती कुछ मुकाबलों में बिल्कुल शांत रहा था और इसी वजह से कई लोग उन्हें आईपीएल में फ्लॉप करार दे रहे थे लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने पहले तो तीसरे ही ओवर में उमेश यादव की गेंद पर दो शानदार छक्के लगाए और उसके बाद उन्होंने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया। हैरी ब्रुक (Harry Brook) के आईपीएल करियर का यह पहला अर्धशतक था अर्धशतक बनाने के बाद हैरी ब्रुक यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने उसके बाद अपनी पारी को और भी तेज करते हुए इस आईपीएल 2023 का पहला शतक लगा दिया।

हैरी ब्रुक ने लगाया आईपीएल 2023 का पहला शतक

Video: हैरी ब्रुक ने लगाया इस आईपीएल सीजन का पहला शतक, अपनी पारी में लगाए एक से बढ़कर एक शानदार शॉट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लंबे वक्त से एक शानदार सलामी बल्लेबाज के लिए तरस रही थी और कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने ऐसी शानदार बल्लेबाजी की जिसे देखकर सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आए। हैरी ब्रुक ने सिर्फ 55 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और पारी की अंतिम गेंद तक क्रीज पर रहकर उन्होंने अपनी टीम को बहुत बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया था क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनके इस शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी इस 100 रनों की शानदार पारी के दौरान हैरी ब्रुक ने 3 बड़े छक्के और 12 शानदार चौके लगाए और इस दौरान उमेश यादव की गेंद पर लगातार दो लगाए गए छक्के इस पारी में सबसे शानदार रहे।

वीडियो देखें: