Harshal Patel: इंडियन टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच के बाद टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने है. इसके बाद टीम को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में अक्टूबर महीने में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह सभी सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर देखी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में तेज़ गेंदबाजों को ख़ास तौर पर तैयार रहने होगा क्योकि ऑस्ट्रलिया की पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है.
इंडिया को अपने सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाजों के साथ ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना होगा. इंडियन टीम के पास एक से बढ़कर एक फ़ास्ट बॉलर है लेकिन अब एक ऐसा युवा खिलाडी टीम में अपनी जगह बना चूका है जो लगता है टीम में मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हम बता दें मोहम्मद शमी काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे है.
शमी को ये खिलाडी कर सकता है रिप्लेस
मोहम्मद शमी की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मौका दिया जा सकता है. हर्शल काफी समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. साल 2021 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले पटेल ने हाल ही में खेले गये वार्मअप मैच में अर्धशतक जमा कर टीम को जीत दिलवाई. अभी तक इंडियन टीम के लिए पटेल (Harshal Patel) ने 14 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. साथ ही बल्ले से उन्होंने 32 रन भी बनाये है. ऐसे में पटेल इंडियन टीम में शमी से बेहतर विकल्प के तौर पर टीम में अपनी जगह बना सकते है.
आखरी टी20 खेला था पिछले साल
जी हाँ, मोहम्मद शमी कई मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे है. शमी ने अपना आखरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. उसके बाद से ही शमी टीम से बाहर चल रहे है. उनका प्रदर्शन भी इंडियन टीम के लिए बहुत बेहतर नहीं रहा है. उन्होंने इंडिया के लिए 17टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम सिर्फ 18 विकेट ही दर्ज है. इसके अलावा उनकी इकॉनमी भी 9.5 से भी ज्यादा की रही है. टेस्ट क्रिकेट में काफी माहिर साबित हुए शमी इंडियन टीम के सीनियर फ़ास्ट बॉलर है लेकिन टी20 में इनका मैजिक उतना नहीं दिख पाया जितनी उनमे प्रतिभा है.
Harshal Patel का क्रिकेट करियर
हर्शल पटेल (Harshal Patel) का क्रिकेट करियर अभी काफी युवा है. जैसा की हम बता चुके है पटेल ने इंडिया टीम के लिए 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए है. आईपीएल में हर्शल काफी बड़ा नाम बन चुके है. हर्शल पटेल ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये है. आईपीएल 2021 में वो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाडी बने थे. आईपीएल में हर्शल अभी तक 78 मैचों का हिस्सा रह चुके है जिसमें 76 पारियों में उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किये है. इसके साथ ही उन्होंने 230 रन से निचले क्रम में योगदान भी दिया है.
और पढ़िए:
इन पांच खिलाडियों के संन्यास की बड़ी वजह बने महेंद्र सिंह धोनी, विकेट कीपर के साथ एक गेंदबाज़ भी शामिल