Harshal Patel: आईपीएल का 16वां संस्करण 31 मार्च से खेला जाएगा। उससे ठीक पहले आरसीबी की टीम ने उनके पुराने सदस्य क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के लिए एक खास कार्यक्रम अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल आरसीबी द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के योगदानों के लिए उनका सम्मान करेगी। सम्मान के तौर पर उनकी जर्सी को रिटायर किया जाएगा। यह कार्यक्रम शुरु हो चुका है। इस कार्यक्रम में इस टीम के खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सबको सरप्राइज कर दिया। दरअसल हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस कार्यक्रम में एक खास प्रस्तूती दी।
पहले आईपीएल खिताब पर होंगी निगाहें

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार चैंपियन बनी। वहीं इसके बाद बारी आती है महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके की जिनके नाम चार खिताब दर्ज है। वहीं कुछ टीमें ऐसी भी रही जो एक भी बार इस टाइटल को जीत पाने में असफल रहीं हैं।
ऐसी ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। इस टीम की हमेशा से खास बात ये रही कि इसमें हर साल बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल रहे बावजूद इसके यह टीम कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई। हालांकि यह टीम तीन बार 2009,2011,2016 में फाइनल तक गई है लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस साल टीम की कोशिश पहले आईपीएल टाइटल को अपने नाम करने की होगी।
हर्षल पटेल ने अपने परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल
Presenting to you the Summer's Top Hit Single: TAAQ ft. Mr. Purple Patel 👨🎤
Let's Rock 'n Roll, 12th Man Army! 🤘#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox @HarshalPatel23 pic.twitter.com/6I1IPCwr8v
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
आरसीबी ने आईपीएल 16 शुरु होने से पहले अपने दो पुराने खिलाड़ियों क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित करने जा रही है। इसके लिए उन्होंने एक खास कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया है जिसका नाम है “आरसीबी अनबॉक्स इवेंट”। टीम के तमाम खिलाड़ी सहित इस कार्यक्रम के खास अतिथि क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स बैंगलोर में होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। टीम के खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) छुपे रुस्तम निकले और उन्होंने लाखों लोगों के सामने एक खास प्रस्तूती दी। इस दौरान वह अपने गुरु जिनसे उन्होंने ऑनलाइन गिटार सीखा था,उनके साथ गिटार बजाते और गाना गाते नजर आए। फैंस को इनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
ऑनलाइन सीखा था गिटार
आरसीबी ने आईपीएल शुरु होने से पहले एक स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया। आरसीबी अनबॉक्स इवेंट नामक इस कार्यक्रम शुरु हो चुका है। इस दैरान आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपना हिडेन टैलेंट लोगों के सामने दिखाकर सबको हैरान कर दिया। दरअसल हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस कार्यकम के शुरुआत में गिटार बजाते और गाना गाते हुए दिखाई दिए। उनके साथ उनके गुरु जिनसे उन्होंने गिटार सीखा था वह भी थे। इसकी जानकारी हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। बता दें कि दोनों ने मिलकर शानदार प्रस्तूती दी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
रोहित-द्रविड़ को नहीं है जसप्रीत बुमराह से बात करने की इजाजत, BCCI ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन