Harshit Rana'S Entry In Champions Trophy 2025! Will Replace This Player In The Playing Xi

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के ऐलान होने के बाद से ही अब इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।

खबरों की माने तो तेज गेंदबाज हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते है कैसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग इलेवन-

इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे हर्षित राणा

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। यह बात निकलकर सामने आई है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं है। जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह का स्थान दिया गया है।

ऐसे में लगभग तय है कि अगर जस्सी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो उनके स्थान पर हर्षित को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगले 2 सालों में टीम इंडिया का चेहरा बनेगा ये खिलाड़ी, जिसके आगे रोहित-विराट की चमक भी पड़ जाएगी फिकी

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का बल्लेबाज क्रम लगभग वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसा नजर आ सकता है। जहाँ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। वहीं, तीसरा नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। चौथ और पांचवें पायदान पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उतर सकते हैं।

साथ ही राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हफनमौला खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएँगे, जबकि कुलदीप यादव बतौर स्पिनर और हर्षित राणा एवं अर्शदीप सिंह की जोड़ी तेज आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Champions Trophy 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: फरवरी से जुलाई तक के लिए हुआ टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, 6 महीनों में इन चैंपियन टीमों से होगी भारत की भिड़ंत