Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वे पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह की जगह खेल रहे युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy ) में भी जस्सी की जगह ले सकते हैं। हालांकि, अब हर्षित की जगह अन्य तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में सरप्राइज एंट्री कर सकता है। आइये आपको इस गेंदबाज का नाम बताते हैं –
इस गेंदबाज की हुई एंट्री

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का कहना है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं, जहां परिस्थितियाँ धीमी होती हैं। कभी-कभी रात में ओस भी होती है। इसलिए यहां आपको अनुभवी खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है। वासन का कहना है कि मैनेजमेंट को ज्यादा उत्साहित होने से बचाना चाहिए और नए खिलाड़ी के स्थान पर मोहम्मद सिराज को खिलाना चाहिए।
अतुल वासन ने आगे कहा कहा, “सिराज खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। मैं उनका अनुभव बर्बाद नहीं करूंगा। मैं उस खिलाड़ी को प्राथमिकता दूंगा, जिसने 100 मैच खेले हैं। क्योंकि इतने दबाव वाले मुकाबले में, भले ही कोई नया खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो, उसे अनुभवी खिलाड़ी से रिप्लेस किया जा सकता है।”
यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू
सिराज को किया गया था ड्रॉप

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy ) की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। उनके स्थान पर चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भरोसा जताया है। मगर अब लगता है कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण मोहम्मद सिराज को वापस बुलाया जा सकता है।
ऐसे हैं सिराज के आंकड़ें

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए खेले 44 वनडे मुकाबलों में 24.04 की औसत से 71 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 36 टेस्ट में उन्होंने 30.74 की एवरेज से 100 विकेट चटकाए हैं। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट झटके हैं। साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी सिराज का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है।
यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़