Air Pollution : दिल्ली के बाद अब बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने राज्य के चार जिलों में 17 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. आपको बता दें कि इन चार जिलों में गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं.
पराली और कचरा जलाने पर रोक
आपकों बता दें कि राज्य सरकार ने यह फैसला बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए बच्चों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए लिया है. फैसले के अनुसार यह 15 नवंबर से 17 नवंबर तक तत्तकाल रुप से प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही खतरनाक स्तर पर प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कचरा और पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों को घर से काम करने का सलाह दिया है. इसके साथ ही गैर सरकारी संस्थानों को भी जितना संभव हो सके घर से ही काम करने का सलाह दिया है. दिल्ली सरकार के अलावा हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. वर्क फ्रॉम होम देने का उद्देश्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के साथ बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाना है.
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता
आपको बता दें कि दिल्ली और इससे सटे हरियाणा के जिलों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को देखते हुए लोगों से अपने घरों में रहने और मास्क पहनने की सलाह दी थी. इसके साथ प्रदूषण को लेकर सरकार से भी सवाल किया था.