Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही शृंखला में व्यस्त है। विश्व कप 2023 के बाद पहली बार वह वनडे शृंखला खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी को लेकर खूब बातचीत हो रही है, मौजूदा समय में यह युवा खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) के दल का हिस्सा नहीं है। फैंस का यह कहना है धाकड़ खिलाड़ी को अब टीम इंडिया में वापसी करना बहुत मुश्किल हो सकता है। आगे उस खिलाड़ी के बारें में हम विस्तार से बात करने वाले है।
Team India से बाहर चल रहा ये युवा खिलाड़ी

प्रशंसक इस समय भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पूरा लुत्फ लेते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान फैंस के बीच भारतीय टीम (Team India) के एक धाकड़ युवा खिलाड़ी की बातचीत हो रही है, जो भारतीय टीम से बाहर है,वह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा है। एक समय तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का लगातार हिस्सा रहे थे, वहीं उन्हे वनडे टीम में भी जगह दी गई थी।
हालांकि इस समय उनका कहीं नाम नहीं है। फैंस के बीच उनको लेकर चर्चा की जा रही है की आखिर वह टीम से बाहर क्यों है? ऐसे में आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, इसी कारण वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।
यह भी पढ़ें : ‘I LOVE YOU…..’ लड़की से प्यार का इजहार करना हुआ जुर्म, अगर किया ऐसा, तो मिलगी 2 साल की सजा
ऐसा रहा है युवा खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) जो चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। अगर हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके आंकड़े शानदार रहे है। तिलक वर्मा ने 4 एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
इस दौरान 4 पारियों में उनके बल्ले से 68 रन निकले है, 52 रनों की पारी वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी रही है। टी20 फॉर्मेट में उनके आंकड़े जबरदस्त रहे है, उन्होंने 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में 33.60 की औसत से 336 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली है।