Hashim Amla : क्रिकेट इतिहास में जब महान बल्लेबाजों की चर्चा होती है, तो अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपनी टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में तेंदुलकर को जगह नहीं दी। हैरानी की बात ये रही कि इस सूची में एक भारतीय बल्लेबाज जरूर शामिल है—और वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli)।
Hashim Amla ने कोहली को टॉप में दी जगह
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान हाशिम अमला हाशिम अमला (Hashim Amla) ने जब अपने ऑल टाइम टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम बताए, तो उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सर विवियन रिचर्ड्स को चुना—लेकिन सचिन का नाम शामिल नहीं किया।
हाशिम अमला (Hashim Amla) द्वारा विराट कोहली को टॉप-3 में शामिल करने की वजह सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि उनका प्रभावशाली और विजयी करियर है।टेस्ट क्रिकेट में, कोहली ने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट में, उन्होंने 302 मैचों में 14,181 रन बनाए, जिसमें 51 शतक हैं। वे सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कई ICC टूर्नामेंटों में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में, कोहली ने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए हैं, औसत 48.70 रहा है।
यह भी पढ़ें-तिलक, अय्यर, पंत, संजू, अक्षर….श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हुई जवानों की फौज
डिविलियर्स और रिचर्ड्स भी खास
हाशिम अमला की लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स, जिन्हें “मिस्टर 360” के नाम से जाना जाता है। डिविलियर्स ने 2004 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वे अपने अनोखे और रचनात्मक शॉट्स के लिए मशहूर हैं और मैदान के चारों ओर रन बनाने की क्षमता के चलते बल्लेबाजी की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया। उनकी बल्लेबाजी शैली ने उन्हें दुनिया के सबसे मनोरंजक और घातक बल्लेबाजों में से एक बना दिया।
सर विवियन रिचर्ड्स: पुरानी पीढ़ी के तूफानी बल्लेबाज
अमला की सूची में तीसरा नाम है सर विवियन रिचर्ड्स, जो 1970 और 80 के दशक के वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे आक्रामक और आत्मविश्वासी बल्लेबाजों में से एक रहे। उनका स्ट्राइक रेट, बॉडी लैंग्वेज और दबाव में खेल—तीनों ने उन्हें महानता के पटल पर ला खड़ा किया।
अमला ने उन्हें “पुराने ज़माने का महान खिलाड़ी” बताते हुए अपनी टॉप-3 सूची में शामिल किया। उन्होंने कहा कि उस दौर में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन सर विव रिचर्ड्स ने आक्रामकता और क्लास का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
यह भी पढ़ें-सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड