He-Captained-Team-India-At-Young-Age-Created-Many-Records-Do-You-Know-Who-This-Batsman-Is

Team India : क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच दीवानगी किस तरह की है, इसे आज शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. फैंस हमेशा अपने खिलाड़ियों के बारे में हर कुछ जानने की इच्छा रखते हैं, फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल. आज हम आपको भारत (Team India) के ऐसे ही एक शानदार क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बचपन की तस्वीर देखकर शायद आपको भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा जिन्हें बचपन से ही हाथ में बल्ला लेने का शौक था.

छोटी सी उम्र में ही कर ली Team India की कप्तानी और बना डाले ढेरो रिकॉर्ड

Team India

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल है, जो इस वक्त भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चित नाम है. तीनों ही फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है, जो अभी मात्र 25 साल के हैं. साल 2018 में जब उनकी मौजूदगी वाली टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो शुभमन गिल खूब चर्चा में रहे थे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था, जिसमें तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने पूरे टूर्नामेंट में 6 मैंचो में 372 रन बनाएं. इसके बाद 2020- 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम में भी वह शामिल थे और जब आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपना पहला टाइटल जीता तब भी शुभमन गिल उस टीम का हिस्सा था जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

इस छोटे से बच्चे को नहीं पहचान पाएंगे आप

Team India

तस्वीर में जो आपको छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है, वह कोई और नहीं शुभमन गिल है जिनके हाथ में बल्ला यह दर्शाता है कि कैसे उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है. इस तस्वीर में गिल ने हाथ में बल्ला लिए हुए चेहरे पर क्यूट सी मुस्कान दिखाई है, जिसे देखकर कोई भी अपना दिल हार बैठेगा. इस तस्वीर में गिल बेहद ही क्यूट नजर आ रहे है और उससे भी प्यारी उनकी मुस्कान है.

किसे पता था इतना मासूम सा दिखने वाला यह बच्चा एक दिन टीम इंडिया (Team India) का प्रिंस कहलाएगा. इस तस्वीर में शुभमन गिल एक प्यारे से बच्चे की तरह शर्ट, जींस और जूता पहने हुए हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ऐसा रहा कैरियर और रिकॉर्ड

शुभ्मन गिल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंद में 126 रन बनाए थे. वहीं 23 साल की उम्र में इसी टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बनने का काम किया था. यह खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जाता है जिनके अंदर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी कारनामे करने की क्षमता नजर आती है.

Read Also: IND vs ENG: रहाणे-शमी की हुई वापसी, 3 स्टार खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इंग्लैंड दौरे के लिए फाइनल हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड