Head-Coach-Changes-Abruptly-Midway-Through-The-Asia-Cup-With-The-Board-Appointing-A-Two-Time-World-Cup-Winner-To-Lead-The-Team

Head Coach: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। एक टीम ने अपने हेड कोच (Head Coach) की अचानक बागडोर बदल दी है, और अब टीम की कमान दो बार की वर्ल्ड कप विजेता दिग्गज को सौंप दी गई है। इसी कड़ी में आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..

अचानक बदला टीम का Head Coach

Head Coach
Head Coach

दरअसल एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीज़न के लिए अपना हेड कोच (Head Coach) बदल दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दो बार की विश्व कप विजेता लिसा कीटली को अपनी नई मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति चार्लोट एडवर्ड्स की जगह हुई है, जिन्होंने 2025 में MI को दो बार चैंपियन बनाने के बाद इंग्लैंड महिला टीम के कोच का पद संभाला। कीटली का चयन टीम की रणनीतिक दिशा को और मजबूत करने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ऊँचाई पर ले जाने के उद्देश्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान चोट लगने से 21 साल के खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत

वर्ल्ड कप जीतने में निभाई अहम भूमिका

मुंबई इंडियंस की नई हेड कोच (Head Coach) लिसा कीटली ने अपने खिलाड़ी करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1997 और 2005 में महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 9 टेस्ट, 82 वनडे और 1 टी20 मैच खेलते हुए टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई। खिलाड़ी करियर के बाद, उन्होंने कोचिंग में भी अपना लोहा मनवाया और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड महिला टीमों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने हाल ही में द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को महिला खिताब दिलाने में सफलता पाई।

सहायक कोच के रूप में कर चुकी है काम

WPL में आने से पहले, कीटली दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम में सहायक कोच के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनकी कोचिंग शैली खिलाड़ियों की तकनीक और मानसिक मजबूती दोनों को मजबूत करती है, जिससे टीम को लंबे समय तक सफलता हासिल करने में मदद मिलती है। MI के लिए उनकी नियुक्ति टीम की रणनीतिक क्षमता को बढ़ाने और खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को ऊँचा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

दो बार चैंपियन बनी टीम

मुंबई इंडियन्स महिला टीम WPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने 2023 और 2025 में चैंपियनशिप जीतकर अपनी क्षमता साबित की है। कीटली (Head Coach) के नेतृत्व में टीम आगामी सीज़न में अपनी सफलता को जारी रखने और नई ऊँचाइयों तक पहुँचने का लक्ष्य रखती है। सह-मालिक नीता अंबानी ने कीटली का स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव, नेतृत्व क्षमता और प्रेरणा टीम के लिए नई दिशा स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4….फिटनेस और फॉर्म का केएल राहुल ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...