Video: 4,4,6,6,6,6,6,6,..अफ्रीकी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, महज 27 गेंदों में कूटे इतने रन 

heinrich klaasen: गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने उसामा मीर (Usama Mir) जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, उसामा को यह अंदाजा भी नहीं था कि यह खुशखबरी मिलने के चंद घंटों के बाद ही उनकी ऐसी कुटाई होने वाली है, जो उनकी रातों की नींद उड़ा देगी। दरअसल, द हण्ड्रेड (The Hundred) में ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के मुकाबले के बीच अफ्रीकी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

हेनरिक क्लासेन ने की उसामा की कुटाई

Video: 4,4,6,6,6,6,6,6,..अफ्रीकी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, महज 27 गेंदों में कूटे इतने रन 
Heinrich Klaasen

दरअसल, गुरुवार को द हण्ड्रेड (The Hundred) में ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (heinrich klaasen) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने मैनचेस्टर ऑरिजिन्लस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर ही हाहाकार मचा दिया। उनके सामने जो भी गेंदबाज आया उनसे जमकर मार खाई। इन्ही में से एक गेंदबाज उसामा मीर भी रहे, जिन्हें चंद घंटों पहले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था। क्लासेन ने सिर्फ 27 गेंदों पर 222.22 की स्ट्राइक रेट से 6 छक्कों और 2 चौकों के साथ 60 रन बनाए।

सबसे महंगे साबित हुए उसामा मीर

Video: 4,4,6,6,6,6,6,6,..अफ्रीकी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, महज 27 गेंदों में कूटे इतने रन 
Usama Mir

उसामा (Usama Mir) ने मैच में सिर्फ 10 गेंदे डाली और इसके बावजूद वे अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 2.60 रन प्रति गेंद खर्च करते हुए कुल 26 रन लुटाए। उनकी 10 में से 4 गेंदों में पर तो बॉउंड्री ही जड़ी गयी।

गेंदबाजों के इस खराब प्रदर्शन के चलते ओवल इनविंसिबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में स्कोर बोर्ड पर 186 रन टांग दिए। हेनरिक क्लासेन के अलावा ओवल के लिए जेसन रॉय ने भी अभी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीं, मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाड़ी इस बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल सके और 89 गेंदों पर ही ऑल आउट हो गए। परिणामस्वरुप ओवल इनविंसिबल ने यह मैच 94 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

ये भी पढ़े : विराट-हार्दिक से भी कई गुना ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा, एक दिन में कमाते हैं करोड़ों रूपये, जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा