Video: हेनरिक क्लासेन ने लगाया धमाकेदार शतक, 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर किया कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 65वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हालत में इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। हैदराबाद की टीम इस मुकाबले से पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन इस मुकाबले में उनके पास आरसीबी को बाहर करने का सुनहरा मौका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए जिसमें उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Henrich klassen) ने ऐसा तूफानी शतक लगाया है कि पूरे आरसीबी समर्थक शांत बैठ गए हैं।

आरसीबी के खिलाफ मजबूत हुई हैदराबाद की स्थिति

Video: हेनरिक क्लासेन ने लगाया धमाकेदार शतक, 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर किया कमाल

आरसीबी और हैदराबाद के बीच चल रहे मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी हेनरिक क्लासेन (Henrich klassen) ने खेली जिन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली। हेनरिक क्लासेन की शानदार बल्लेबाजी का आरसीबी के गेंदबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था।

हेनरिक क्लासेन ने आरसीबी के खिलाफ लगाया शानदार शतक

Video: हेनरिक क्लासेन ने लगाया धमाकेदार शतक, 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर किया कमाल

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आरसीबी के खिलाफ चल रहे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 छक्के और आठ शानदार चौके लगाए। हालांकि शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन चले गए लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद की स्थिति आरसीबी के खिलाफ बेहद मजबूत हो गई है। इस शानदार शतक लगाने के बाद हेनरिक क्लासेन (Henrich klassen) ने मैदान पर शानदार तरीके से जश्न भी मनाया और उनकी इस पारी की सराहना हैदराबाद की मालकिन भी करती नजर आई। इस अफ्रीकी बल्लेबाज की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद शुरुआती झटकों से उबर कर अब मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। हेनरिक क्लासेन को आखिरी ओवरों में साथ मिला हैरी ब्रुक का जिन्होंने भी तेज तर्रार 27 रन बनाए और इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद की स्थिति पहली पारी में बेहद मजबूत हो गई है।

हेनरिक क्लासेन ने लगाया शानदार शतक देखे वीडियो