High Voltage Drama In Ban Vs Afg Match Karim Janat Hat Trick Couldn'T Save Afganistan

BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच कल पहला टी20 मैच खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस सांसे रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को 2 विकेटों से हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर अफगानिस्तान टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने एक गेंद रहती इस मुकाबले को जीत लिया। उन्हें आखिरी दो गेंदों पर दो रन बनाने थे। आखिरी ओवर मे एक हैट्रिक भी हुआ।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Ban Vs Afg

सिलहट में कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीता था बांग्लादेश ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट महज 32 रनों पर गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन मोहम्मद नबी (54) ने बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, 6 ऑलराउंडर समेत 2 विकेटकीपर को मिला मौका

आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया

Ban Vs Afg

अफगानिस्तान (BAN vs AFG) द्वारा मिले 155 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट महज 5 रन पर गिर गया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में तौहीद हृदोय ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आखिरी ओवर काफी रोमांच से भर रहा। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर चौका आया मगर अगली तीन गेंदों पर लगातार विकेट गिर गए। करीम जन्नत (Karim Janat) इसी ओवर की 5वीं गेंद पर शोरफुल ने चौका लगाकर मैच को बांग्लादेश के नाम कर दिया।

यहां देखें वीडियो:

 

नेपाल के लिए एशिया कप खेल रहे अर्जुन, पहले मैच में मात्र 17 रन बनाकर हुए आउट

"