How-Is-The-Story-Of-Prabhas-Starrer-Film-Salaar

Salaar: KGF जैस बड़ी फिल्म को बनाने वाली फ्रेंचाईजी की पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म “सलार” सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म 22 दिसंबर को बड़े परदे पर 5 भाषाओं के साथ पूरे भारत में रिलीज होने वाली है। सबसे बड़ी बात यह है की हिन्दी भाषी क्षेत्र में इस फिल्म की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) के साथ कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है,क्योंकि डंकी इस फिल्म से एक दिन पहले 21 दिसंबर को हिन्दी भाषा में रिलीज होने वाली है। अब ऐसे में दर्शकों इस बात को लेकर परेशान है की सलार फिल्म की कहानी क्या है? क्या इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं..

कुछ इस तरह होगी ‘Salaar’ की कहानी

Salaar
Salaar

प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म सलार की जो की 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी क्या है? ऐसे में फिल्म के निर्माता प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था,की सालार उनकी पुरानी फिल्म KGF से बहुत अलग है। इस फिल्म की में दो दोस्तों की कहानी को दिखाई गई है,जो आगे चलकर दुश्मन बन जाते है। इस कहानी पर 6 घंटों की फिल्म बन सकती थी,इसीलिए इस फिल्म को 2 भागों में तोड़ दिया गया है। प्रशांत नील के अनुसार इस फिल्म का बुनियादी ढांचा दोस्ती इमोशन है।

यह भी पढ़े,,IPL 2024: ऑक्शन में 31.35 करोड़ लुटाने के बाद भी गंभीर ने किया KKR का बेड़ा गर्क, बनाई सबसे कमजोर टीम, टूट जाएगा चैंपियन बनने का सपना

प्रभास के साथ यह सुपरस्टार फिल्म दिखाई देंगे

Salaar
Salaar

प्रशांत नील (Prashanth Neel) द्वारा निर्मित और सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अभिनीत फिल्म सलार (Salaar) में प्रभास के अतिरिक्त कई बड़े नाम दिखाई देंगे। इनमे अभिनेत्री श्रुति हासन,जगपती बाबू,पृथ्वीराज सुकुमारन, टीनु आनंद जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को हिन्दी क्षेत्र में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) से कड़ी टक्कर मिलेगी,इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रभास की आने वाली फिल्म सलार में इमोशन्स,दोस्ती की कहानी तो दिखाई देगी ही साथ ही यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टिकटों की अद्वानक बुकिंग कर रहे है।

यह भी पढ़े,,CSK ने खोज निकाला एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट! ऑक्शन खत्म होने के बाद खुद कोच ने किया नाम का ऐलान

"